परचून व्यापारी के दस्तावेज से अकाउंट खोल कर डेढ़ करोड़ की हेराफेरी
Lucknow News - - मड़ियांव कोतवाली में व्यापारी ने दर्ज कराया मुकदमा लखनऊ, संवाददाता मड़ियांव कोतवाली में परचून

मड़ियांव कोतवाली में परचून व्यापारी ने बैंक एजेंट और उसके साथी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने लोन दिलाने का दावा कर व्यापारी से उसके दस्तावेज लिए। इसके बाद बैंक अकाउंट खोला गया। कुछ वक्त बाद आरोपितों ने झांसा देकर व्यापारी की चेक बुक, एटीएम कार्ड भी ले लिया। जिसे वापस करने को तैयार नहीं हुए। बैंक पहुंच कर अकाउंट डिटेल चेक कराने पर पता चला कि खाते में डेढ़ करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। फार्म पर अंगूठा लगाओ, लोन हम करा देंगे हरिओम नगर निवासी विष्णु कश्यप परचून की दुकान चलाते हैं। जून 2024 में व्यापार बढ़ाने के लिए लोन हासिल करने के लिए वह प्रयास कर रहे थे।
इस बीच एजेंट सारहा फातिमा और उसके साथी विपिन के बारे में पता चला। आरोपितों ने विष्णु के वन्दना जनरल स्टोर पर लोन पास कराने का भरोसा दिया। व्यापारी से आधार कार्ड, फोटो, पैन कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज लिए गए। इसके बाद एक फार्म पर आरोपितों ने अंगूठा लगवाया। पूछने पर बोले की आप बस अंगूठा लगाओ। लोन हम लोग करा देंगे। विष्णु के मुताबिक दस्तावेज देने के कुछ दिन बाद उसके पते पर पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड आया। बताया गया कि करुण वैश्य बैंक गोमतीनगर ब्रांच में अकाउंट खोला गया है। व्यापारी के अकाउंट में ठगों ने डाला अपना मोबाइल नम्बर पीड़ित व्यापारी के मुताबिक अकाउंट खुलने के बाद साराह और विपिन दुकान आए थे। जो चेकबुक, पासबुक और एटीएम कार्ड लेकर चले गए। पूछने पर बोले कुछ औपचारिकता बाकी है। उसे पूरी करने के बाद सबकुछ वापस कर देंगे। कई दिनों तक उनके वापस नहीं आने पर विष्णु ने बैंक पहुंच कर खाते के बारे में पूछा। इस पर बैंक कर्मी ने विष्णु से मोबाइल नम्बर बताने को कहा। पीड़ित के मुताबिक उसके नाम से खोले गए अकाउंट में साराह ने अपना नम्बर दर्ज कराया था। डेढ़ करोड़ रुपये का हुआ ट्रांजेक्शन जून 2024 में अकाउंट खुलने के बाद विष्णु कश्यप के खाते में डेढ़ करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया था। यह बात बैंक कर्मियों ने ही पीड़ित को बताई। इतनी बड़ी रकम का हेरफेर किए जाने की बात सुन कर विष्णु सन्न रह गए। मड़ियांव कोतवाली में तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद पीड़ित ने न्यायालय में अर्जी दायर की थी। इंस्पेक्टर शिवानन्द मिश्र ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।