विधायक का नाम बता 27 हजार के टायर लेकर भाग निकले
Lucknow News - खुद को विधायक का बेटा दुकान मालिक को अर्दब में लिया लखनऊ, संवाददाता। बीकेटी

बीकेटी स्थित अरशद टायर शोरूम पर एसयूवी से आए दो टप्पेबाजों ने 27 हजार रुपए कीमत के दो टायर खरीदे। टप्पेबाजों ने खुद को विधायक का बेटा टायर गाड़ी में रखवा लिया। रुपए मांगने पर विधायक से लेने की बात कहकर भाग निकले। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर बीकेटी पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है। बीकेटी निवासी अरशद का बैंक ऑफ इंडिया के पास अरशद टायर सर्विस के नाम से शोरूम है। अरशद के मुताबिक 18 मार्च को वह शोरूम पर थे। इस बीच भाजपा का झंडा लगाए एसयूवी से दो युवक शोरूम पर आए। बातचीत में दोनों ने खुद को विधायक का बेटा बता टायर दिखाने के लिए कहा। आरोपितों ने 27 हजार रुपए के दो टायर लिए। उन्होंने राहुल नाम से बिल बनवाकर टायर एसयूवी में रखवा लिए। इसके बाद ऑनलाइन भुगतान करने का नाटक किया। रुपए न हाने की बात पर आरोपित विधायक से रुपए लेने की बात कहकर भाग निकले। इंस्पेक्टर संजय सिंह के मुताबिक शोरूम व आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।