फर्जी दस्तावेज बना कर हड़पा महिला का मकान
Lucknow News - लखनऊ में चिनहट कोतवाली में एक महिला ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अपने मकान को दूसरी महिला के नाम करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता सियावती का कहना है कि उन्होंने 1995 में जमीन खरीदी थी, लेकिन हाल...

लखनऊ, संवाददाता। चिनहट कोतवाली में महिला ने फर्जी दस्तावेज बना कर मकान दूसरी महिला के नाम किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। कमता निवासी सियावती के मुताबिक वर्ष 1995 में राजकमल सहकारी आवास समिति से करीब 1435 वर्ग फीट जमीन खरीदी थी। जिसकी रजिस्ट्री के साथ महिला का कब्जा था। हर साल गृहकर भी जमा किया गया। सियावती ने मकान के बाहरी हिस्से में दुकानें बनवाई थी। कुछ दिन तक पीसीओ का भी संचालन किया था। पीड़िता के मुताबिक कुछ वक्त पहले पता चला कि उनके मकान की रजिस्ट्री रेखा वर्मा के नाम पर हुई है।
छानबीन करने पर राकेश वर्मा निवासी इन्दिरानगर के बारे में पता चला। फर्जी कागज बना कर सियावती के नाम पर दर्ज मकान को रेखा वर्मा के नाम पर कराने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय में पत्र भी दिया गया है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।