खेल: 10 जनपदों में होगी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता
Lucknow News - यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तहत फ्यूचर ग्रैंड मास्टर सीरीज की शुरुआत की जा रही है। पहले चरण में 2025-26 में प्रदेश के दस जनपदों में अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता...

लखनऊ, संवाददाता। यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की देखरेख में फ्यूचर ग्रैंड मास्टर सीरीज की शुरुआत की जा रही है। इस श्रृंखला के प्रथम चरण में वर्ष 2025–26 के दौरान प्रदेश के दस जनपदों में अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं से उदीयमान खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें ग्रैंड मास्टर या अंतरराष्ट्रीय मास्टर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि दो लाख रुपये निर्धारित की गई है, जबकि प्रविष्टि शुल्क एक हजार रुपये होगा। उत्तर प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को प्रविष्टि शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। यूपी स्टेट चैंपियनशिप (सभी आयु वर्ग) के प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रविष्टि शुल्क में 50 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा।
पहली प्रतियोगिता 10 से 13 मई तक सीतापुर में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में अधिकतम 250 खिलाड़ियों को प्रविष्टि दी जाएगी। फ्यूचर ग्रैंडमास्टर सीरीज के आगामी आयोजन लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, देवरिया, बरेली, झांसी, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा सहित अन्य प्रमुख जिलों में भी प्रस्तावित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।