जमीन बेचने का झांसा देकर हेड कांस्टेबल से 12 लाख ऐंठे
Lucknow News - लखनऊ में बीकेटी कोतवाली के हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश तिवारी ने प्लॉट बेचने का झांसा देकर 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी ने 1200 वर्ग फीट का प्लॉट दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन...

लखनऊ। बीकेटी कोतवाली में हेड कांस्टेबल ने प्लॉट बेचने का झांसा देकर 12 लाख की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। रिजर्व पुलिस लाइन निवासी हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश तिवारी जमीन खरीदने के लिए प्रयास कर रहे थे। वर्ष 2024 में बीकेटी नेवादा निवासी रामजस से बात हुई। जिसने चिनहट के गोयला में 1200 वर्ग फीट का प्लॉट दिलाने का भरोसा देते हुए करीब 12 लाख रुपये लिए थे। इसके बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की। पूछताछ करने पर आरोपित टाल मटोल करने लगा। पीड़ित हेड कांस्टेबल ने डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी से शिकायत की थी। जिनके निर्देश पर बीकेटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।