हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से लगी आग, गेहूं की फसल जलकर राख
Lucknow News - रहीमाबाद के ग्राम ससपन में सोमवार को हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया। किसानों ने बताया कि आग बुझाने में...

रहीमाबाद के ग्राम ससपन में सोमवार को हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से कई किसानों की लगभग चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया। ग्राम ससपन निवासी गिरीश सिंह, अशोक सिंह किसानों ने बताया कि दोपहर लगभग एक बजे खेतों के ऊपर से गुजरी हाइटेंशन लाइन के तार से निकली चिंगारी से तैयार गेहूं की फसल को चपेट ले लिया। खेत से कुछ दूरी पर स्थित गांव से किसान पानी की बाल्टियां लेकर पहुंचे, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया था। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अनुभव सिंह ने ग्रामीणों के साथ ट्रैक्टर टैंकर की मदद से लगभग डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार फोन मिलाने के बाद भी दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीण टैंकरों के माध्यम से आग नहीं बुझाते तो लगभग दर्जनों बीघा गेहूं की फसल राख हो जाती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।