HNB Memorial T-20 Cricket Tournament Kuh Sports and Sound Images Claim Victories खेल: कूह क्लब को आदित्य और साउंड इमेजेज को मुनींद्र ने दिलाई जीत , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsHNB Memorial T-20 Cricket Tournament Kuh Sports and Sound Images Claim Victories

खेल: कूह क्लब को आदित्य और साउंड इमेजेज को मुनींद्र ने दिलाई जीत

Lucknow News - हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया। कूह ने 103 रन बनाकर जीत हासिल की। वहीं, साउंड इमेजेज क्रिकेट क्लब ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 6 May 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
खेल: कूह क्लब को आदित्य और साउंड इमेजेज को मुनींद्र ने दिलाई जीत

हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ, सवांददाता। हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब और साउंड इमेजेज क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज कर पूरे अंक बटोरे। आदित्य प्रताप सिंह के हरफनमौला खेल के दम पर कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव अकादमी ने सभी विकेट खोकर 102 रन बनाए। मो.दानिश ने 51 रन बनाए। कूह की ओर से विजय यदुवंशी और आदित्य प्रताप सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में कूह क्लब ने तीन विकेट खोकर 103 रन बनाए और जीत दर्ज की।

आदित्य ने 33 और नमन श्रीवास्तव ने 35 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच मुनींद्र मौर्या की सटीक गेंदबाजी की बदौलत साउंड इमेजेज क्रिकेट क्लब ने ट्रम्फ क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी कर ट्रम्फ ने सात ओवर में 143 रन बनाए। शौर्य सिंह ने 51 रन जुटाए। साउंड इमेजेज की ओर से मुनींद्र ने तीन विकेट लिए। जवाब में साउंड इमेजेज ने तीन विकेट खोकर 144 रन बनाए और जीत दर्ज की। अल्मास शौकत ने 24 गेंदों में 40 और फैज अहमद ने 23 गेंदों में 37 रन बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।