टेंट कैटर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में सूफी कलाकारों ने दी रूहानी प्रस्तुतियां
Lucknow News - लखनऊ में टेंट कैटर्स एण्ड डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा होली और ईद मिलन का आयोजन किया गया। सूफी कलाकारों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने...

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। टेंट कैटर्स एण्ड डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से होली एवं ईद मिलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर सूफी कलाकारों की प्रस्तुतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से टेंट और कैटरिंग सभी व्यापारी इकट्ठा हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने व्यापारियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद शमा, पवन मनोचा, देवेन्द्र गुप्ता और मुन्ना त्रिपाठी मौजूद रहे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने होली और ईद की सभी व्यापारियों को वधाई दी। संगठन के नोएडा से भूपेन्द्र, मेरठ से नवीन अग्रवाल, कानपुर से राकेश तिवारी, बस्ती से राजेश श्रीवास्तव आदि व्यापारी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।