लारी में तीमारदार तपती धूप में अपनों का करा रहे इलाज
Lucknow News - केजीएमयू के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में मरीजों और तीमारदारों के लिए गर्मी से बचाव के इंतजाम नाकाफी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए थे, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं...

केजीएमयू के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में मरीज और तीमारदारों के लिए गर्मी से बचाव के इंतजाम नाकाफी हैं। तीमारदार तपती धूप में बैठकर अपनों का इलाज कराने को मजबूर हैं। लारी कॉर्डियोलॉजी में प्रतिदिन ओपीडी में 300 से अधिक मरीज देखे जा रहे हैं। प्रदेश भर से मरीज यहां सुबह से इलाज के लिए आ जाते हैं। गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। विभाग के अफसरों की तरफ से मरीज व तीमारदारों के लिए गर्मी से बचाव का कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया है। ओपीडी के बाहर टीन शेड के नीचे बैठकर तीमारदार समय गुजार रहे हैं। गर्मी से बचने के लिए तीमारदार हाथ के पंखे, अखबार व कपड़े से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। इमरजेंसी के सामने टीन शेड के नीचे बड़ी संख्या में मरीजों को बिठाया जा रहा है। ये मरीज दिल का दौरा पड़ने के शक में यहां इलाज के लिए आते हैं। डॉक्टर जांच के लिए नमूना लेते हैं। रिपोर्ट आने तक मरीजों को टीन शेड के नीचे बैठने के लिए कहा जाता है। प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि तीमारदारों को गर्मी से बचाव के इंतजाम किए गए हैं। जल्द ही सुविधाओं में और इजाफा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री का आदेश दरकिनार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पतालों में मरीज व तीमारदारों को हीट वेव से बचाव के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके केजीएमयू में इंतजाम नाकाफी हैं। मरीज व तीमारदार गर्मी से बेहाल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।