Increased Vigilance at Railway Stations Post Terror Attack in Pahalgam Kashmir स्टेशन पर अतिरिक्त सतर्कता, आरपीएफ ने क्यूआरटी सक्रिय किया, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIncreased Vigilance at Railway Stations Post Terror Attack in Pahalgam Kashmir

स्टेशन पर अतिरिक्त सतर्कता, आरपीएफ ने क्यूआरटी सक्रिय किया

Lucknow News - कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे सुरक्षा बल की क्विक रिस्पांस टीम सक्रिय की गई है। जीआरपी के साथ संयुक्त गश्त की जा रही है और ट्रेनें सघनता से जांची...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
स्टेशन पर अतिरिक्त सतर्कता, आरपीएफ ने क्यूआरटी सक्रिय किया

कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल की क्विक रिस्पांस टीम(क्यूआरटी) को सक्रिय कर दिया गया है। जीआरपी की टीम के साथ संयुक्त रूप से गश्त की जा रही है। स्टेशन पर आने और जाने वाली ट्रेनों की सघनता से जांच की जा रही है। आरपीएफ की 10 सदस्यीय क्यूआरटी को दो ग्रुपों में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप के पांच सदस्यों की 12-12 घंटे ड्यूटी लगाई गई है। क्यूआर टीम ने जीआरपी के साथ मिलकर मंगलवार की सुबह से ही चारबाग स्टेशन पर आने और जाने वाले ट्रेनों की बोगियों की जांच की। प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर की भी जांच की। टीम के सदस्यों को बुलेट प्रूफ जैकेट, हेलमेट और दंगा निरोधक शस्त्रों से भी लैस किया गया है। आरपीएफ के कुछ जवानों की ड्यूटी प्लेटफार्म पर खुफिया तौर पर निगरानी के लिए लगाई गई है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत अधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया गया है। शाम को चारबाग स्टेशन से रवाना होने वाली वीआईपी ट्रेनों की डॉग स्क्वॉयड टीम नियमित तौर पर जांच कर ही रही है।

कोट-

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार की देर शाम से ही क्यूआरटी को सक्रिय कर दिया गया है। जीआरपी के साथ नियमित गश्त और निगरानी के निर्देश उन्हें दिए गए हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने को कहा गया है।

भूपेंद्र सिंह डागर, प्रभारी, आरपीएफ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।