केजीएमयू ने नैक की तैयारियां तेज, ए प्लस-प्लस की दौड़
Lucknow News - केजीएमयू ने नैक की तैयारियों को तेज कर दिया है। लगभग आठ टीमें मानकों को पूरा करने और जरूरी दस्तावेज तैयार करने में जुटी हैं। पिछले साल केजीएमयू को नैक में ए प्लस मिला था, लेकिन इस बार प्रशासन नैक...

केजीएमयू ने नैक की तैयारियां तेज कर दी हैं। केजीएमयू को नैक के मानकों पर कसा जा रहा है। इस संबंध में लगभग आठ टीमे बनाई गई हैं। जो मानकों को पूरा करने व उससे जुड़े जरूरी दस्तावेज तैयार कर रही हैं। पिछले साल केजीएमयू को नैक में ए प्लस मिला था। तैयारियों में कुछ चूक की वजह से केजीएमयू नैक प्लस प्लस पाने से रह गया था। इस बार केजीएमयू प्रशासन किसी भी कीमत पर नैक प्लस-प्लस से चूकना नहीं चाहती है। लिहाजा टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। कमियों को दूर करने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। जरूरी डाटा भी तैयार किया जा रहा है।
प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि नैक उच्च शिक्षा संस्थानों के मूल्यांकन और मान्यता के लिए एक महत्वपूर्ण संगठन है। जिसका मकसद शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, संस्थानों को बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना और उच्च शिक्षा के मानकों को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना है। इसी मकसद को पूरा करने के लिए केजीएमयू को तैयार किया जा रहा है। मानकों में मेडिकल छात्रों की पढ़ाई, शोध पत्र, शिक्षक-कर्मचारी संसाधन आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एक से डेढ़ माह में नैक की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
फैक्ट फाइल
4000 बेड
7000 ओपीडी में मरीज देखे जा रहे हैं
250 एमबीबीएस की सीटें हैं
600 शिक्षक हैं
12 हजार नियमित व आउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।