अतिक्रमण मुक्त जमीन पर खुलेंगे सस्ती दवा के काउंटर
Lucknow News - -केजीएमयू प्रशासन ने 22 हजार वर्ग फीट जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई -खाली जमीन पर चिकित्सा

केजीएमयू प्रशासन ने 22 हजार वर्ग फीट जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई। खाली जमीन पर सस्ती दवा के काउंटर खुलेंगे। चिकित्सा अधीक्षक व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय भवन भी बनेगा। नेत्र रोग विभाग के पीछे जमीन पर करीब सात अवैध दुकानदारों ने कब्जा कर रखा था। इसमें खाने-पीने से लेकर फोटो स्टेट की दुकाने संचालित हो रही थीं। अवैध रूप से मदरसा भी चल रहा था और 50 से अधिक परिवार घर बनाकर निवास कर रहे थे। केजीएमयू प्रशासन ने उन्हें चार नोटिस दी। उसके बाद भी जब तय समय पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा नहीं छोड़ा तो शनिवार को केजीएमयू प्रशासन ने पुलिस की मदद से बुलडोजर चलवाया। दो दिन अभियान चलाकर दो बुलडोजर से अवैध निर्माण तोड़ा।
प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि करीब 22 हजार वर्ग फीट जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई है। इसमें मरीजों की सहूलियत के लिए सस्ती दवा के काउंटर खोले जाएंगे। साथ ही चिकित्सा अधीक्षक व सीएमएस ऑफिस का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि केजीएमयू की जमीन पर जहां-जहां कब्जा होगा उसे खाली कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।