केजीएमयू में भी बिना चीरा-टांका सिर के ट्यूमर का होगा इलाज
Lucknow News - केजीएमयू में बिना चीरा-टांका सिर के ट्यूमर का इलाज करने के लिए गामा नाइफ मशीन खरीदी जाएगी। यह मशीन रेडिएशन से ट्यूमर पर सटीक वार करेगी, जिससे मरीज को जल्दी ठीक होकर घर भेजा जा सकेगा। इसकी लागत लगभग 40...

केजीएमयू में भी बिना चीरा-टांका सिर के ट्यूमर का इलाज होगा। इसके लिए केजीएमयू न्यूरो सर्जरी विभाग में गामा नाइफ मशीन खरीदी जाएगी। गामा नाइफ के जरिए रेडिएशन से ट्यूमर पर वार किया जाएगा। संस्थान की ओर से चिकित्सा शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। लोहिया संस्थान में बने न्यूरो सेंटर में गामा नाइफ मशीन क्रय की जा रही है। यहां मशीन की खरीद प्रक्रिया अंतिम दौर में है। केजीएमयू में भी मरीजों को गामा नाइफ से इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस मशीन की अनुमानित लागत करीब 40 करोड़ है। केजीएमयू प्रशासन ने प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेज दिया है।
डॉक्टरों का कहना है कि गामा नाइफ से सिर के पीछे के हिस्से में छोटे ट्यूमर पर रेडिएशन से सटीक वार किया जा सकेगा। इलाज के कुछ समय बाद मरीज को घर भेजा जा सकेगा। कंप्यूटर निर्देशित होने से इलाज बेहद सटीक होगा और आसपास की स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान नहीं होगा। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि मरीजों को आधुनिक इलाज की सुविधा का लाभ मुहैया कराने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। ताकि मरीजों को आधुनिक इलाज के लिए प्रदेश के बाहर न जाना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।