एलडीए के 4 हजार किराएदारों को मिलेगा मालिकाना हक
Lucknow News - लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। 4000 किराएदारों को मालिकाना हक दिया जाएगा। बीकेटी में नई टाउनशिप विकसित की जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए फ्लैट बनाए...

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की बोर्ड बैठक में गुरुवार को कई फैसले लिए गए। किराएदारों को मालिकाना हक दिया जाएगा। इससे करीब 4 हजार किराएदार मकान मालिक बन जाएंगे। ट्रांसपोर्ट नगर में विवाद रहित भूंखड फ्री होल्ड होंगे। देवपुरा पारा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए फ्लैट और बीकेटी में नई टाउनशिप विकसित की जाएगी। पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत फ्लैटों की खरीद पर छूट 7 अप्रैल तक मिलेगी। इसके साथ ही बोर्ड ने 4269.12 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी। एलडीए अध्यक्ष व मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि एलडीए की संपत्तियों पर वर्तमान में किराए पर रह रहे लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा। इसमें आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियां शामिल हैं। मालिकाना हक देने से पहले संबंधित संपत्ति के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। विवादरहित किराएदार को मालिकाना हक दिया जाएगा। आपत्ति की स्थिति में निस्तारण के बाद फैसला लिया जाएगा। इन संपत्तियों का मूल्यांकन डीएम सर्किल रेट पर किया जाएगा। बताया कि शहर भर में एलडीए की ऐसी संपत्तियां 4000 के आसपास हैं। इनमें से काफी संपत्तियां ऐसी हैं, जिन्हें मूल आवंटी ने किसी और को किराए पर दे रखा है। ऐसे मामलों में मूल किराएदारों या उनके वारिसानों के उपलब्ध न होने की दशा में संपत्ति पर काबिज व्यक्ति के पक्ष में मालिकाना हक दिया जाएगा। वीसी ने बताया कि बीकेटी में टाउनशिप के लिए शीघ्र ही लैंड पूलिंग के जरिए किसानों से भूमि अधिग्रहीत की जाएगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 के के लिए 4269.12 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है। चालू वित्तीय वर्ष में यह 3873.30 करोड़ रुपये था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।