सचिवालय क्रेडिट सोसाइटी के फैसले पर आज विचार करेगी आम सभा
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। सचिवालय को-ऑपरेटिव बैंक को क्रेडिट सोसाइटी में तब्दील करने के फैसले पर

लखनऊ, विशेष संवाददाता सचिवालय को-ऑपरेटिव बैंक को क्रेडिट सोसाइटी में तब्दील करने के फैसले पर मंगलवार को आम सभा विचार करेगी। आम सभा तिलक हॉल में होगी, जिसमें बैंक के सभी सदस्यों को बुलाया गया है।
सचिवालय को-ऑपरेटिव बैंक में गबन और वित्तीय अनियमितताएं हुई थीं, जिसकी वजह से बैंक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। आरबीआई ने भी बैंकिंग पर तमाम प्रतिबंध लगा दिए थे। इसकी वजह से बैंकिंग कारोबार ठप था और कर्मचारियों व पेंशनरों की रकम व उनकी शेयर मनी बैंक में फंसी थी। दोबारा से गतिविधियां शुरू करने के लिए बैंक को क्रेडिट सोसाइटी में तब्दील करने का फैसला बीते दिनों बैंक के संचालक मंडल ने लिया था। निदेशक मंडल के प्रस्ताव को मंगलवार को आम सभा में रखा जाएगा, जिसमें उन्हें क्रेडिट सोसाइटी में तब्दील करने की जरूरत और इससे होने वाले लाभ बताए जाएंगे। आम सभा से मंजूरी मिलने के बाद बैंक को क्रेडिट सोसाइटी में बदलने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।