केंद्र सुनिश्चित करे पहलगाम जैसी घटना फिर न हो: मायावती
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि कश्मीर के पहलगाम में

लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना पर केंद्र सरकार ऐसे कदम उठाए और सुनिश्चित करें कि आगे देश में कहीं भी ऐसी दर्दनाक घटना न होने पाए। उन्होंने गुरुवार को कहा है कि पाक-समर्थित आतंकियों द्वारा पर्यटकों के नरसंहार की अति-घातक घटना से पूरा देश स्तब्ध है। पर्यटन सीजन में ऐसे खास स्थल पर सुरक्षा के अभाव में हुई इस घटना से लोगों में भारी रोष है। इसके प्रति सरकार की जवाबदेही जरूरी है। देश की सुरक्षा से जुड़ी इस घटना को लेकर दलीय राजनीति व आरोप-प्रत्यारोप से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है जनता का विश्वास बहाल करने की है। इसलिए केंद्र सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।