पायल लूटने के लिए मजदूर ने की थी वृद्धा की हत्या
Lucknow News - बीकेटी मामपुर बाना की वारदात, आरोपी गिरफ्तार -वृद्धा का जमीन पर पटक कर, दबाया था

बीकेटी मामपुर बाना में वृद्धा की हत्या कर जेवर लूटने वाले मजदूर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से पुलिस ने पायल बरामद की है। डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि नौ मार्च को मामपुर बाना मिलिनियम स्कूल के पास खेत में रजाना (65) का शव मिला था। भतीजे मेवालाल ने सम्पत्ति विवाद में हत्या किए जाने का अंदेशा जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। छह मार्च को रजाना ने बैंक से छह हजार रुपये निकाले थे। इसके बाद रजाना ने सर्राफ की दुकान से पायल खरीदी थी। डीसीपी के मुताबिक शव मिलने के बाद कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई थी।
फुटेज की मदद से पकड़ा गया मजदूर
डीसीपी के मुताबिक छह मार्च को रजाना भतीजे मेवालाल के साथ बैंक गई थी। रुपये निकालने के बाद वह अकेले ही घर लौट रही थी। यह बात मेवालाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताई थी। डीसीपी ने बताया कि रजाना कई दिन से लापता थी। ऐसे में पुलिस ने बैंक की फुटेज खंगाली। बैंक से बाहर निकलने के बाद रजाना बाजार की तरफ जाते दिखाई पड़ी। एक व्यक्ति उसका पीछा कर रहा था। फुटेज में दिखे संदिग्ध की पहचान बीकेटी निवासी तेज बहादुर उर्फ तेजा के रूप में हुई। जो भट्ठे पर मजूदरी करता है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर तेजा ने हत्या करने की बात कबूल ली। आरोपित ने बताया कि रजाना पायल खरीदने के बाद अकेले घर लौट रही थी। मिलेनियम स्कूल के पास तेजा ने जेवर छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपित ने वृद्धा को जमीन पर पटकने के बाद उसका गला दबाया था। जिससे रजाना की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।