Muslim Youth Abducts Nurse for Court Marriage Hindu Organizations Intervene मुस्लिम युवक ने नाम छिपा कर नर्स से की दोस्ती, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMuslim Youth Abducts Nurse for Court Marriage Hindu Organizations Intervene

मुस्लिम युवक ने नाम छिपा कर नर्स से की दोस्ती

Lucknow News - काकोरी की एक डेंटल कॉलेज की नर्स को एक मुस्लिम युवक ने शादी का वादा करके फर्रुखाबाद ले गया। युवती की मां को जब इस बात का पता चला, तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। युवक को हिंदू संगठनों ने पकड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 April 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
मुस्लिम युवक ने नाम छिपा कर नर्स से की दोस्ती

काकोरी, संवाददाता। मड़ियांव स्थित डेंटल कॉलेज की नर्स से मुस्लिम युवक ने नाम छिपा कर दोस्ती की। शादी करने का वादा कर वह युवती को साथ लेकर फर्रुखाबाद चला गया। मंगलवार को फर्रुखाबाद में कोर्ट मैरिज करने के इरादे से जा रहे युवक को हिन्दू संगठनों ने पकड़ लिया। हंगामा होने के बाद फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर दी। वहीं, बेटी के दूसरी जगह होने की बात पता चलने पर युवती की मां ने काकोरी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

नर्स की मां को आरोपी ने किया था फोन

काकोरी निवासी युवती एक डेंटल कॉलेज में नर्स है। 14 अप्रैल को वह हॉस्पिटल जाने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद वापस नहीं आई। बेटी के घर नहीं लौटने पर परिवार वाले उसे तलाशने लगे। इस बीच बेटी के नम्बर से मां के मोबाइल पर कॉल आई। फोन किसी युवक ने किया था। पूछताछ करने पर युवक ने कहा कि नर्स उसके साथ है। वह लोग कानपुर में हैं। यह बात सुन कर मां सन्न रह गई। कई बार कहने के बाद आरोपित ने युवती की बात उसकी मां से कराई। मुकदमा दर्ज कराते हुए मां ने पुलिस को बताया कि बेटी को बहला कर साथ ले जाने वाला युवक आर्यन उर्फ रिहान के खिलाफ काकोरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके आधार पर पुलिस आरोपित को तलाश रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।