विकास कार्यों को पारदर्शिता के साथ तय समय पर पूरा करें
Lucknow News - पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक तुषार कांत पांडेय ने लखनऊ मंडल में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए परीक्षा कैलेंडर बनाने, कार्यों को पारदर्शिता से पूरा...

पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी तुषार कांत पांडेय ने कहा कि विकास कार्यों को पारदर्शिता के साथ निश्चित समय अवधि में पूरा करना अति आवश्यक है। पदोन्नति के लिए कर्मचारियों की विभागीय परीक्षा कैलेंडर बना कर सुनिश्चित किया जाए। तुषार कांत पांडेय बुधवार को एक दिवसीय दौरे के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लखनऊ के सभागार में यात्री परिवहन एवं सुविधाओं और कर्मचारी कल्याण आदि विषयों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में डीआरएम गौरव अग्रवाल, एडीआरएम (परिचालन) विक्रम कुमार तथा एडीआरएम (इंफ्रा) भुवनेश सिंह सहित समस्त शाखाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के एडीआरएम विक्रम कुमार ने पॉवर प्वांइट प्रजेंटेशन के माध्यम से लखनऊ मंडल की आधारभूत संरचना, भौगोलिक क्षेत्र, ट्रेªन परिचालन, महत्वपूर्ण गतिविधियां, संरक्षा एवं सुरक्षा तथा कर्मचारी कल्याण के अन्तर्गत हो रहे कार्यो की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक ने कर्मचारी कल्याण, गतिशक्ति, स्टेशन विकास, यात्री परिवहन आदि विकास परक परियोजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि कार्यों को पारदर्शिता के साथ निश्चित समयावधि में पूरा करें। कर्मचारियों की विभागीय पदोन्नति तथा एमएसीपी इत्यादि को निश्चित समय अवधि में पूरा किया जाए। संवेदनशील पदों का रोटेशनल ट्रांसफर किया जाए। उन्होंने सभी कर्मियों को दैनिक कार्यो में पारदर्शिता एवं ईमानदारी बरतने की सलाह दी। डीआरएम ने कहा कि लखनऊ मंडल में परिचालनिक एवं यात्री सुविधाओं की बेहतरी के साथ-साथ कर्मचारी कल्याण की दिशा में सुचारू रूप से कार्य किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।