सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाने से आक्रोश
Lucknow News - मेडिकल फैकल्टी लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी में सभी कर्मचारियों को ड्यूटी...

मेडिकल फैकल्टी
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता
यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी में सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाने के आदेश से खलबली मच गई है। कर्मचारियों का आरोप है कि शासन ने 31 मई तक 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाने के आदेश दिया है। इसके बावजूद सोमवार से सभी कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है, जबकि कई कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आई है।
माल ऐवन्यू में यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी का दफ्तर है। यहां एमबीबीएस व पीजी की डिग्री लेने वाले डॉक्टरों के पंजीकरण होते हैं। नए मेडिकल संस्थानों का पंजीकरण भी यहीं होता है। कोरोना कर्फ्यू और संक्रमण की वजह से फैकल्टी में कामकाज की रफ्तार धीमी है। यहां करीब 75 कर्मचारी तैनात हैं। काफी कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कुछ कर्मचारी ठीक हो चुके हैं। जबकि कुछ की रिपोर्ट अभी भी नेगेटिव नहीं आई है।
अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल विवि के कुलपति व मेडिकल फैकल्टी कार्यवाहक निदेशक डॉ. एके सिंह ने 22 मई को आदेश जारी किया। इसमें सभी अधिकारी व कर्मचारियों को 24 मई से दफ्तर आने के निर्देश दिए गए हैं। इससे कर्मचारियों में खासी नाराजगी है। कर्मचारियों का आरोप है कि यह कार्यालय आवश्यक सेवाओ की श्रेणी में नहीं है। 50 प्रतिशत स्टाफ के सहित रोस्टर के अनुसार काम करता रहा है। बाकी 50 प्रतिशत घर से काम करते हैं। इस संबंध में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर परेशानी से अवगत कराया है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि सभी कर्मचारी आएंगे तो संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।