Police Arrest Six Robbers In BKT Area Steal Ethanol Tanker Worth 30 Lakhs आबकारी अफसर बनलूटा था एथेनॉल से भरा टैंकर, छह गिरफ्तार, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPolice Arrest Six Robbers In BKT Area Steal Ethanol Tanker Worth 30 Lakhs

आबकारी अफसर बनलूटा था एथेनॉल से भरा टैंकर, छह गिरफ्तार

Lucknow News - लखीमपुर, सीतापुर और उन्नाव के ध्यानार्थ - बदमाशों की निशानदेही पर लूटा गया टैंकर,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 March 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
आबकारी अफसर बनलूटा था एथेनॉल से भरा टैंकर, छह गिरफ्तार

बीकेटी इलाके में शनिवार की रात 30 लाख रुपये कीमत के एथेनॉल से भरे टैंकर को लूटने और चालक को बंधक बनाकर पीटने के मामले में पुलिस ने सोमवार को छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। टैंकर में लगे जीपीएस की मदद से पुलिस ने लोकेशन ट्रैक कर बदमाशों को पकड़ा। बदमाशों की निशानदेही पर लूटा गया टैंकर, वारदात में प्रयुक्त दो कारें तमंचा और कारतूस भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड लखीमपुर का रहने वाला ट्रक चालक है। उसने खुद को आबकारी अधिकारी बताकर साथियों संग मिलकर लूट की थी। पुलिस उपायुक्त उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों में लखीमपुर खीरी के पंडितपुरवा रसौरा का रहने वाला रंजीत अवस्थी (मास्टरमाइंड), सिकंदराबाद का रामजी अवस्थी, खम्भारखेड़ा का मोनू सिंह, शारदानगर का मुकुट शुक्ला और उन्नाव के हसनगंज मूसेपुर का अभय सिंह सलेमपुर का अजीत यादव है। बदमाशों की निशानदेही पर लूटा गया एथेनॉल से भरा टैंकर, वारदात में प्रयुक्त आर्टिगा, मारुती कार, एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किए गए हैं। लूट कांड की स्क्रिप्ट रंजीत अवस्थी ने रची थी। वह खुद ट्रक चालक है। वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा डीसीपी ने की है। डीसीपी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित टैंकर चालक आसिफ अली निवासी अहलादपुर रामकोट सीतापुर ने दर्ज कराया था। आरिफ के मुताबिक शनिवार देर रात वह माल लेकर रामपुर देवराई एसबी कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचा था। यहां आर्टिगा कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोका। कहा कि वह आबकारी विकास से अधिकारी हैं। गाड़ी रोकते ही तीन बदमाश अंदर आ गए। असलहे के बल पर बंधक बना लिया। पीटने लगे और धमकी दी। इसके बाद रास्ते में किसी तरह लघुशंका के बहाने नीचे उतरा। मौका पाते ही वहां से भाग निकला। भागकर टैंकर मालिक और पुलिस को सूचना दी। चूंकि टैंकर में जीपीएस लगा था। जीपीएस ट्रैक करके पुलिस ने बदमाशों को बीकेटी इलाके से धर दबोचा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।