मलिहाबाद में महिला प्रधान का आठवें दिन धरना जारी
Lucknow News - मलिहाबाद में महिला प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों का धरना आठवें दिन भी जारी है। भदेसरमऊ ग्राम पंचायत में विकास कार्य लापरवाही के कारण रुके हुए हैं। प्रधान विजयलक्ष्मी मौर्य ने बताया कि 43 शिकायतें...

मलिहाबाद। मलिहाबाद ब्लॉक मुख्यालय पर आठवें दिन सोमवार को महिला प्रधान और सहयोगी ग्राम पंचायत सदस्यों का धरना जारी रहा। भदेसरमऊ ग्राम पंचायत में विभिन्न विभागों की लापरवाही से चलते विकास के काम नहीं हो पा रहे हैं। भदेसरमऊ ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान विजयलक्ष्मी मौर्य ने बताया कि विभिन्न विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते पंचायत के विकास कार्य काफी समय से रुके हुए हैं। इसकी 43 शिकायतें भेजी जा चुकी हैं। कोई समाधान नहीं किया गया है। जिसके चलते धरना देने के लिये मजूबर हैं। अब तक केवल जिला पंचायत राज अधिकारी ने संपर्क कर लंबित शिकायतों के निस्तारण का आश्वासन दिया है, लेकिन धरना जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।