पेड़ों पर खूब फले आम, खुश हुए बागवान
Lucknow News - रहीमाबाद, संवाददाता। फल पट्टी क्षेत्र में इस बार बागों में आमों को लदा देख

रहीमाबाद, संवाददाता। फल पट्टी क्षेत्र में इस बार बागों में आमों को लदा देख बागवान खुश हैं। अगर मौसम मेहरबान रहा तो बागवानों को इस बार अच्छी फसल के साथ अच्छी आमदनी की भी उम्मीद है। आम बागवान आजाद अंसारी, रघुवीर सिंह, अब्दुल खालिक, बबलू खान, पुतान वर्मा, बताते हैं कि कई वर्षों बाद आम की निरोग और अच्छी फसल बागों में दिखायी दे रही है।
फल पट्टी क्षेत्र रहीमाबाद के अधिकांश लोगों की घर- गृहस्थी आम पर निर्भर है। फसल बढ़िया होने पर बागवानों को आम के बागों से अच्छी कमाई होती है। क्षेत्र में आम की फसल देखकर ही लोग शादी, विवाह जैसे कार्यक्रमों की तारीख निर्धारित करते हैं। इलाके के 80 प्रतिशत लोग आम के काम से जुड़े हुए हैं। बागवानों का मानना है कि सब कुछ ठीक रहा तो फसल से अच्छी कमाई होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।