सीबीआई अधिकारी बन छात्रा से 62 हजार वसूले
Lucknow News - लखनऊ में एक छात्रा ने सीबीआई अधिकारी बनकर धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने छात्रा की निजी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपये मांगे थे। छात्रा ने डर...

लखनऊ, संवाददाता। आशियाना कोतवाली में छात्रा ने सीबीआई अधिकारी का नाम लेकर धमकी दिए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने छात्रा की निजी फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने का आरोप लगाया था। जिसके बदले एक लाख रुपये मांगे। दबाव डाल कर छात्रा से करीब 62 हजार रुपये ट्रांसफर कराए गए। आशियाना निवासी छात्रा ने बताया कि 30 अप्रैल की शाम करीब 5:28 बजे अनजान नम्बर से कॉल आई। फोन करने वाले ने सीबीआई अधिकारी के तौर पर परिचय दिया। बोला कि तुम्हारा मोबाइल हैक हो चुका है। उसमें कई वीडियो और फोटो हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया जा सकता है।
अगर बचना चाहती हो तो बताए गए खाते में एक लाख रुपये जमा करो। यह बात सुन कर छात्रा घबरा गई। माता-पिता को जानकारी दिए बिना कथित सीबीआई अधिकारी के बताए नम्बर पर टुकड़ों में करीब 62 हजार रुपये जमा कराए। इसके बाद भी रुपये जमा करने का दबाव डाला गया। इस बीच छात्रा ने रुपये जमा करने वाले अकाउंट की डिटेल खंगाली, तो अकाउंट चंद्रभान सिंह के नाम पर होने का पता चला। जिसके बाद छात्रा ने परिवार को घटना की जानकारी देने के साथ आशियाना कोतवाली में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।