कुशीनगर के निलंबित डीपीओ पर एफआईआर की तैयारी
Lucknow News - लखनऊ- विशेष संवाददाता महिला का यौन उत्पीड़न में निलंबित कुशीनगर के जिला कार्यक्रम

लखनऊ- विशेष संवाददाता महिला का यौन उत्पीड़न में निलंबित कुशीनगर के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) शैलेंद्र कुमार राय के खिलाफ एफआईआर की भी तैयारी है। जांच में उनके खिलाफ इसकी पुष्टि होने पर यह कार्रवाई की जाएगी। उन्हें निदेशालय से संबद्ध करते हुए उप निदेशक जफर खान को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आंतरिक समिति फीडिंग इंडिया के पीठासीन अधिकारी ने 31 जनवरी को जिलाधिकारी कुशीनगर के यहां डीपीओ के खिलाफ कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन शोषण करने की शिकायत की थी। डीएम द्वारा गठित समिति ने जांच में इसे सही पाया। डीएम ने 12 मार्च को आईसीडीएस निदेशालय को डीपीओ के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति भेजी थी। इसके आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया, बताया जा रहा है कि अब एफआईआर की भी तैयारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।