घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
Lucknow News - इटौंजा। इटौंजा के चंद्र पृथ्वीपुर में रहने वाले अंशू रावत के घर का ताला तोड़करघर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

इटौंजा। इटौंजा के चंद्र पृथ्वीपुर में रहने वाले अंशू रावत के घर का ताला तोड़कर मंगलवार देर रात घुसे चोर जेवर और नकदी समेत लाखों का माल पार कर ले गए। घटना के समय अंशू रावत अस्पताल में भर्ती बीमार पति राम नारायण की देखरेख के लिए वहां रुकी थी। बुधवार सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा पड़ा देख उन्हें घटना की जानकारी दी। अंशू की तहरीर के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। -----------------
ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से महिला की मौत
गोसाईंगंज: गोसाईंगंज के मेढ़ई का पुरवा में बुधवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से 40 वर्षीय संतोष कुमारी की मौत हो गई। वह खेतों में गेंहू की फसल की कटाई करने जा रही थी। इस बीच पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर उन्हें लग गई। टक्कर से वह ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला।
------------------
ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत
गोसाईगंज। गोसाईगंज के अनूपगंज रेलवे क्रासिंग पर बुधवार सुबह ट्रेन से कटकर 48 वर्षीय कल्लू की मौत हो गई। कल्लू के पास से मिले दस्तावेजों से पुलिस ने उनकी शिनाख्त की। घरवालों को घटना की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक ट्रेन की चपेट में आने से कल्लू की मौत हुई है।
---------------------------
गोकशी के आरोप में दो गिरफ्तार
बीकेटी। बीकेटी पुलिस ने बुधवार को गोकशी के आरोप में अचरामऊ के रहने वाले तौफीक उर्फ भुर्जी और उसके साथी अकलम को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मंगलवार रात दोनों मशरूम फैक्ट्री के पीछे झाड़ियों में गोकशी कर रहे थे। वहां पर कुछ टुकड़े बी ग्रामीणों को मिले थे। इंस्पेक्टर संजय सिंह के मुताबिक दोनों की निशानदेही पर करीब 50 किलो मांस बरामद कर जब्त कर लिया गया है। पूर्व में भी दोनों गोवंश तस्करी में जेल जा चुके हैं।
-----
आरोपित को पेशी पर ले जा रहे सिपाही हालत बिगड़ी
लखनऊ। बीबीडी थाने से बुधवार दोपहर शांति भंग के मामले में एक आरोपित को सिपाही अनिल सिंह एसीपी गोमतीनगर की कोर्ट में पेशी पर ले जा रहा था। इस बीच एकाएक रास्ते में सिपाही की हालत बिगड़ गई। उन्हें चक्कर आने लगा। सिपाही ने इसकी जानकारी तत्काल इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह को दी। इंस्पेक्टर ने पुलिस बल को भेजकर सिपाही को लोहिया अस्पताल भेजा। वहां उसका इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।