Thieves Target Four Homes in Lucknow Steal Jewelry Worth Lakhs चार मकानों में घुस कर चोरों ने लाखों के जेवर बटोरे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsThieves Target Four Homes in Lucknow Steal Jewelry Worth Lakhs

चार मकानों में घुस कर चोरों ने लाखों के जेवर बटोरे

Lucknow News - लखनऊ में चोरों ने चार घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के गहने और सामान चुरा लिया। इन्दिरानगर, मड़ियांव, गुड़ंबा और तालकटोरा थानाक्षेत्र में हुई इस घटना में पीड़ितों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 8 April 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
चार मकानों में घुस कर चोरों ने लाखों के जेवर बटोरे

लखनऊ, संवाददाता। चोरों ने चार घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के गहने और सामान बटोर ले गए। वारदात इन्दिरानगर, मड़ियांव, गुड़ंबा और तालकटोरा थानाक्षेत्र में हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

इन्दिरानगर कार्तिकेय विहार निवासी मेराज अहमद परिवार संग कुशीनगर गए थे। तीन मार्च को पड़ोसी जितेंद्र ने ताले टूटे देख मेराज को फोन कर सूचना दी। कुशीनगर से वापस आने के बाद पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया। मेराज के मुताबिक 45 हजार और गहने चोरी हुए है। एक सीसी फुटेज में तीन लोग घर में घुसते हुए नजर आए हैं। वहीं, मड़ियांव इंद्रपुरी निवासी प्रियंका निगम के मकान में घुस कर चोर 85 हजार रुपये और पांच लाख के गहने बटोर ले गए। प्रियंका ने मड़ियांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए सीसी फुटेज पुलिस को सौंपी है। जिसमें दो चोर वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई पड़े हैं। गुड़ंबा स्कार्पियो क्लब वुडलैण्ड गार्डन निवासी अजीत प्रताप सिंह मां का देहांत होने पर महाराजगंज गए थे। इस बीच अजीत के बहनोई शशि प्रकाश सिंह घर पहुंचे। ताले टूटे देख अजीत को फोन किया। उधर, राजाजीपुरम निवासी पुष्पलता देवी के मकान से नौकरानी पर जेवर चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।