Uttar Pradesh Cabinet Approves Restructuring of Cooperative Societies and Panchayat Audit Services अधीनस्थ सहकारी समितियां और पंचायत लेखा परीक्षा सेवा नियमावली में पुनर्गठन के प्रस्ताव को मंजूरी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Cabinet Approves Restructuring of Cooperative Societies and Panchayat Audit Services

अधीनस्थ सहकारी समितियां और पंचायत लेखा परीक्षा सेवा नियमावली में पुनर्गठन के प्रस्ताव को मंजूरी

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता कैबिनेट की बैठक में वित्त विभाग के प्रस्ताव के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 8 April 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
अधीनस्थ सहकारी समितियां और पंचायत लेखा परीक्षा सेवा नियमावली में पुनर्गठन के प्रस्ताव को मंजूरी

लखनऊ, विशेष संवाददाता कैबिनेट की बैठक में वित्त विभाग के प्रस्ताव के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सहकारी समितियां और पंचायत लेखा परीक्षा सेवा नियमावली-2025 पुनर्गठन के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि अभी तक जो प्रमोशन के पद थे वो ज्यादा थे और नीचे के पद कम थे। अब इस पिरामिड को ठीक किया गया है।

इसके तहत अब नीचे वाले पद ज्यादा किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत कुल 1307 पदों में से 150 पदों को उच्चीकृत करते हुए सहायक लेखा परीक्षाधिकारी के पूर्व सृजित 255 पदों में सम्मिलित कर सहायक लेखा परीक्षाधिकारी के कुल 405 पद सृजित किए गए हैं। इसी तरह 1307 पदों में से 464 पद निम्नीकृत करते हुए लेखा परीक्षक के रूप में सृजित 436 पदों में सम्मिलित कर लिया गया है यानी नीचे के पद कुल 900 हो गए हैं। पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत नीचे के पद ज्यादा होंगे और ऊपर धीरे-धीरे कम होते चले जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।