सहरसा: दो दिवसीय भगैत महासम्मेलन शुरू
खजुरी पंचायत स्थित चैती दुर्गा स्थान में दो दिवसीय अखिल भारतीय भगैत महासम्मेलन की कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। 151 कन्याओं ने कलश यात्रा शुरू की, जो विभिन्न गांवों से होते हुए सम्मेलन स्थल पर...

सौरबाजार संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के खजुरी पंचायत स्थित चैती दुर्गा स्थान में मंगलवार को दो दिवसीय अखिल भारतीय भगैत महासम्मेलन कलश यात्रा शुभारंभ किया गया है। लगभग 151 कन्याओं द्वारा सम्मेलन स्थल से कलश यात्रा शुभारंभ कर खजुरी, भगवानपुर, बनचोलहा होते हुए फिर से सम्मेलन स्थल पर पहुंचकर भगैत महासभा से जुड़े सदस्यों द्वारा सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। बाबा धर्मराज, ज्योति पंजियार, संत बाबा कारू खिरहर समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा, हवनकुंड और और मंडप बनाया गया था जो आक्रशक का केंद्र बना रहा हुआ है। सम्मेलन में बिहार के विभिन्न हिस्से से दर्जनों भैगत मंडली आमंत्रित किए गए हैं। आयोजन समिति के रामनारायण यादव, सरपंच श्रवण पौद्दार और भगैत महासभा के राष्ट्रीय सभापति अशोक मानव ने बताया कि लोकगाथा भगैत को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का आयोजन कर पूर्व में धर्म को बढ़ावा देने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे बाबा धर्मराज,बाबा कारू खिरहर, ज्योति पंजियार समेत अन्य लोगों की जीवनी पर आधारित भगैत गायक लोगों का मनोरंजन के साथ साथ धार्मिक माहौल बनाने का प्रयास किया जाता है।इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रमोद यादव, संजय पासवान, पुरनदेव यादव, ज्ञानदेव पंजियार ,बिशो पंजियार, उपेन्द्र पंजियार, उमेश पंजियार, अनिल पौद्दार समेत अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।