सहरसा: एसडीओ ने जमीन का किया निरीक्षण
बिजलपुर पंचायत के पदमपुर गांव में प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के लिए जमीन का निरीक्षण किया गया। एसडीओ दीपक कुमार और सीओ शिखा सिंह ने आवश्यक जानकारी ली। भूस्वामियों की समस्याओं के कारण भवन निर्माण कार्य...

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिजलपुर पंचायत के पदमपुर गांव में प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय एवं आवासीय परिसर को लेकर जमीन का निरीक्षण किया गया। भवन निर्माण विभाग के एसडीओ दीपक कुमार ने सीओ शिखा सिंह के साथ जमीन का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। निरीक्षण के बाद इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिया गया। बताया जाता है कि सत्तर कटैया प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के लिये कई बार जमीन का निरीक्षण किया गया। विभाग की ओर से राशि भी उपलब्ध कराई गई लेकिन दो भूस्वामी द्वारा कुछ समस्या रखने के कारण अभीतक भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय को अपना भवन नहीं होने के कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित आमलोगों द्वारा भी कई बार इस मांग के लिये प्रदर्शन किया गया था लेकिन अभीतक भवन निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। निरीक्षण कार्य के दौरान प्रमुख प्रतिनिधि संजय कुमार, पूर्व उप प्रमुख अरबिन्द यादव, पूर्व मुखिया संजीव कुमार राय, सीआई धर्मवीर कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।