Uttar Pradesh Tourism to Showcase at Global Travel Mart in Dubai and Beyond विदेशी धरती पर दिखेगी यूपी की ऐतिहासिक-धार्मिक विरासत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Tourism to Showcase at Global Travel Mart in Dubai and Beyond

विदेशी धरती पर दिखेगी यूपी की ऐतिहासिक-धार्मिक विरासत

Lucknow News - उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए दुनियाभर में आयोजित ट्रैवल मार्ट और एक्सपो में भाग लेगा। दुबई में अरेबियन ट्रैवल मार्केट से इसकी शुरुआत होगी। विभाग प्रमुख पर्यटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 22 April 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
विदेशी धरती पर दिखेगी यूपी की ऐतिहासिक-धार्मिक विरासत

-दुबई, थाईलैंड, फ्रांस, जापान, सिंगापुर, ब्रिटेन आदि के ट्रेवल मार्ट में दिखेगी यूपी टूरिज्म की धमक: जयवीर लखनऊ, विशेष संवाददाता

पर्यटन विभाग विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से दुनिया भर में मार्ट व एक्सपो के माध्यम से राज्य पर्यटन का प्रचार करेगा। विभाग विशेष पंडाल बना कर प्रमुख पर्यटन सर्किट, स्थलों, हस्तशिल्प आदि को प्रदर्शित करेगा। इसका उद्देश्य विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ ही प्रदेश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक व धार्मिक विरासत का दुनिया भर में प्रचार-प्रसार करना है।

यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग की इस पहल की शुरुआत दुबई में अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम) से होने जा रही है जो 28 अप्रैल से एक मई तक होना है। विभाग ने थाईलैंड, फ्रांस, जापान, सिंगापुर, ब्रिटेन, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और रूस में आयोजित होने वाले ट्रैवल मार्ट / एक्सपो के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि विभाग का प्रयास है कि अंतरराष्ट्रीय मार्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश की विविध पर्यटन संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया जाय। विभाग विदेशी टूर ऑपरेटरों, ट्रैवल एजेंटों और निवेशकों को आमंत्रित करेगा, ताकि वे राज्य में पर्यटन से जुड़ी संभावनाओं को समझ सकें और निवेश के नए रास्ते खुल सकें। हमारा प्रयास प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों अयोध्या, वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, लखनऊ व विंध्याचल के उन गंतव्यों को विशेष रूप से प्रदर्शित करना है, जो विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद रहे हैं।

कम प्रसिद्धि वाले स्थलों का होगा प्रदर्शन

जयवीर सिंह ने कहा कि ट्रैवल मार्ट विदेशी धरती पर उत्तर प्रदेश की कारीगरी, हस्तशिल्प, खानपान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने का एक मंच प्रदान करता है। हाल के वर्षों में विभिन्न देशों में आयोजित एक्सपो में प्रदेश के पवेलियन पर भारी भीड़ देखने को मिली। आगंतुक थीम आधारित भव्य पंडालों में राज्य के विविध पर्यटन स्थलों से रूबरू होते हैं। पर्यटन विभाग प्रदेश के अल्पज्ञात स्थलों जैसे-स्वामी नारायण मंदिर (गोंडा), इस्कॉन मंदिर (वृंदावन), रामकृष्ण मठ (लखनऊ), मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली, नैमिषारण्य, हस्तिनापुर (मेरठ), शुकतीर्थ (मुज़फ्फरनगर), जैत (मथुरा) और भावत गांव (मैनपुरी) आदि के साथ-साथ पर्यटन नीति- 2022 को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।