एनसीसी कैडेट्स को माई युवा भारत के उद्देश्य से परिचित कराया
Lucknow News - लखनऊ में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई ने 'माई युवा भारत, युवा शक्ति विकसित भारत' विषय पर एक सफल वेबिनार आयोजित किया। इसका उद्देश्य युवाओं को भारत सरकार की नवीनतम पहलों से...

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा शनिवार को माई युवा भारत, युवा शक्ति विकसित भारत विषय पर वेबिनार सफल आयोजन किया। वेबिनार का मुख्य उद्देश्य कैडेट को भारत सरकार की नवीनतम पहल माई युवा भारत के बारे में जानकारी देना एवं उन्हें विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण से जोड़ना था।
कार्यक्रम संयोजक एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. बुशरा अलवेरा ने कहा कि माई युवा भारत का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय विकास की मुख्यधारा से जोड़ना, उन्हें नेतृत्व के अवसर प्रदान करना तथा उन्हें जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करना है। उन्होंने बताया कि विकसित भारत 2047 भारत सरकार की वह दूरदर्शी योजना है जिसके अंतर्गत देश को स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ तक एक समृद्ध, समावेशी, टिकाऊ और पूर्ण विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में युवाओं की भूमिका सबसे अहम मानी गई है क्योंकि वही राष्ट्र के निर्माण की असली शक्ति हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।