Woman Locks Police Station in Viral Video Previous Knife Incident Reported हंसखेड़ा पुलिस चौकी पर महिला ने जड़ा ताला, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWoman Locks Police Station in Viral Video Previous Knife Incident Reported

हंसखेड़ा पुलिस चौकी पर महिला ने जड़ा ताला

Lucknow News - काकोरी में एक महिला ने पारा हंसखेड़ा पुलिस चौकी पर ताला लगा दिया। उसने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। महिला का कहना है कि वह दो महीने से चौकी के चक्कर लगा रही थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 9 April 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
हंसखेड़ा पुलिस चौकी पर महिला ने जड़ा ताला

काकोरी, संवाददाता। पारा हंसखेड़ा पुलिस चौकी पर एक महिला ने ताला जड़ दिया। जिसकी वीडियो रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। आरोपी महिला पहले भी चौकी में खड़े होकर चाकू लहराते हुए वीडियो बनवा चुकी है। वायरल वीडियो सामने आने पर पुलिस ने जांच कर रही है।

बुधवार को वायरल हुए वीडियो में महिला पारा की हंसखेड़ा चौकी में ताला जड़ते हुए नजर आ रही है। आरोपित महिला ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो भी अपलोड की थी। वायरल वीडियो में महिला कहते हुए सुनाई दे रही है कि वह दो महीने से चौकी के चक्कर काट रही है। सुनवाई नहीं होने पर उसने चौकी में ताला जड़ दिया। यह कोई पहला मामला नहीं है। आठ नवंबर 2024 को भी महिला ने चौकी में घूस कर चाकू लहराते हुए वीडियो रिकार्ड की थी। एडीसीपी पश्चिम धनंजय सिंह कुशवाहा के मुताबिक वायरल वीडियो कितने दिन पुराना है। यह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि जांच कर महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में भी महिला के खिलाफ शांतिभंग करने की कार्रवाई हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।