Police to Transfer Officers Stationed Over 3 Years in Same Thana तीन साल से एक ही थाने पर जमे पुलिसकर्मी हटेंगे, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsPolice to Transfer Officers Stationed Over 3 Years in Same Thana

तीन साल से एक ही थाने पर जमे पुलिसकर्मी हटेंगे

Balia News - बलिया में पुलिस अधीक्षक ने तीन साल से अधिक समय तक एक ही थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है। इसके पीछे मानक तय करना और पुलिसिंग की कार्यशैली में सुधार लाना है। यह निर्णय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 10 April 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
तीन साल से एक ही थाने पर जमे पुलिसकर्मी हटेंगे

बलिया, संवाददाता। पुलिस महकमा में एक ही थाने पर तीन साल से अथवा इससे अधिक समय से तैनात पुलिस के जवानों को हटाया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने मातहतों के ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनाती के बाकयदे मानक तय किये गये हैं। थानों के प्रभारियों तथा अन्य इंस्पेक्टरों व सब इंस्पेक्टरों का तबादला होता रहता हैं। हालांकि हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल एक-एक थाने पर तीन साल से अधिक समय तक तैनात रहतें हैं। लम्बे समय से एक ही थाने अथवा कोतवाली में पोस्टिंग रहने से उनकी कार्यशैली में बदलाव हो जाता है तथा इसका असर पुलिसिंग पर भी पड़ता है। गैर जनपदों तथा विभाग के ही किसी अन्य ड्यूटी से वापस लौटे दीवान व सिपाही पुलिस लाइन आदि जगहों पर ड्यूटी करते हैं। इसकी जानकारी होने पर पुलिस कप्तान ओमवीर सिंह ने आफिस के मातहतों को ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची बनाने का निर्देश दिया है जो किसी एक थाने पर तीन साल से अधिक समय से तैनात हैं।

थानों के कारखासों पर भी इसका असर पड़ने की सम्भावना है। सूत्रों की मानें तो कई ऐसे कारखास हैं जिनकी कुर्सी कई एसओ के बदलने के बावजूद बची रहती हैं। इसी प्रकार कुछ ऐसे भी हैं जो किसी और थाने पर स्थानान्तरित होने के बाद वहां की कारखासी को सम्भाल लेते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।