Yogi Government Aims to Make Uttar Pradesh a Leader in Sports Development खेल: खेल प्रतिभाओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था करें: खेल मंत्री , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYogi Government Aims to Make Uttar Pradesh a Leader in Sports Development

खेल: खेल प्रतिभाओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था करें: खेल मंत्री

Lucknow News - समीक्षा बैठक राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ के आयोजन कराने के दिए निर्देश लखनऊ, संवाददाता। योगी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 22 April 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
खेल: खेल प्रतिभाओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था करें: खेल मंत्री

लखनऊ, संवाददाता। योगी सरकार का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश को खेल के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल किया जाए। इसके लिए हर सम्भव प्रयास किये जाए। ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें उचित प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाये। यह निर्देश खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने खेल विभाग के अधिकारियों ने दिए। मंगलवार को खेल मंत्री ने अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में अधिकारियों के साथ वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रगति एवं आगामी योजना के संबंध में समीक्षा की गई। बैठक में खेल विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति, खेल सुविधाओं के विकास, खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधाओं एवं आगामी खेल आयोजनों की तैयारियों की विस्तार से चर्चा हुई।

खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश में खेलकूद के क्षेत्र में व्यापक सुधार और विस्तार के लिए योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित किया जाए। खेलो इंडिया योजना के तहत संचालित कार्यक्रमों के बारे में उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन का अवसर मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक जिले में खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति, खेल सामग्री की उपलब्धता और स्टेडियमों के रखरखाव की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाए।

खेल मंत्री ने नई खेल नीति पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। जिससे खिलाड़ियों के करियर विकास, स्कॉलरशिप, बीमा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

विभागीय योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। समझौता ज्ञापन के अनुसार गुणवत्ता एवं समयबद्ध तरीके से निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।