दिल्ली-गोरखपुर, अयोध्या के विशेष ध्यानार्थ:: निजी बस कंडक्टर पर चाकू से हमला, मोबाइल लूटा, आठ गिरफ्तार
Lucknow News - योलो ट्रैवेल्स के बस कंडक्टर रविंद्र पाल सिंह पर दबंगों ने चाकू से हमला किया और उनका मोबाइल लूट लिया। यह घटना तब हुई जब कंडक्टर ने एक सवारी को दिल्ली में छोड़ने के बाद विवाद का सामना किया। पुलिस ने 8...

योलो ट्रैवेल्स के बस कंडक्टर पर अवध चौराहे के पास दबंगों ने चाकू से हमला बोल दिया। तीन बाइकों पर आए 9 युवकों ने मारपीट कर उसका मोबाइल लूट लिया। बस कंडक्टर पर आरोप है कि वह कश्मीरी गेट से सवार होने वाले किसी शहजाद नामक युवक का इंतजार किए बगैर बस लेकर लखनऊ चला आया। पुलिस ने बस कंडक्टर रवींद्र पाल सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सवारी को दिल्ली में छोड़ने पर हुआ विवाद
योलो ट्रैवेल्स के बस कंडक्टर रविंद्र पाल सिंह के मुताबिक 25 फरवरी को रात करीब 11:20 बजे दिल्ली कश्मीरी गेट से बस लखनऊ के लिए रवाना हुई। बस में शहजाद खान ने भी टिकट बुक कराया था। अक्षरधाम के पास से उसे बस में चढ़ना था। बस स्टॉप पर पहुंचे तो उसका कुछ पता नहीं चला। आधे घंटे तक बस यहां खड़ी रही। इसके बाद भी शहजाद नहीं आया। उसका फोन भी रिसीव नहीं हुआ। बस में सवार यात्रियों का भी दबाव था। इसके बाद बस दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हो गई।
इन्हें सबक सिखाना पड़ेगा
26 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे बस अवध चौराहा पहुंची। सवारियों को उतारने के बाद बस पिकैडली होटल के पास खड़ी कर दी। कंडक्टर रविंद्र के मुताबिक वह बस में ही था। दोपहर करीब 3 बजे तीन बाइक से एक नाबालिग समेत 9 लोग आ धमके। टिकट बुक कराने वाले शहजाद को दिल्ली में छोड़ने पर युवकों ने एतराज जताया। कंडक्टर ने सवारी को दिल्ली में छोड़ेन का कारण बताया तो विवाद शुरू हो गया। रवींद्र पाल सिंह का आरोप है कि युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
चाकू से किया हमला, मोबाइल लूटा
इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि चिनहट मल्हौर स्टेशन के पास से फैजाबाद मवई निवासी शहजाद खान, पटरंगा निवासी मो. कादिर, करौंदी निवासी फहद खान, गोरखपुर कैंट निवासी बादल सिंह, सिद्धार्थनगर निवासी अविरल श्रीवास्तव, बारबांकी निवासी मो. मुआज, चिनहट मल्हौर निवासी आदिल उर्फ शीबू को पकड़ा गया। आरोपितों के साथ 16 वर्षीय किशोर को भी दबोचा गया है। आरोपितों ने 26 फरवरी को पिकैडली होटल के पास बस कंडक्टर दिल्ली जीटीबी नगर निवासी रविंद्र पाल सिंह पर चाकू से हमला कर मोबाइल फोन लूटने का आरोप है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।