35th Annual Sports Competition Begins in Bargadwa with District Level Events 800 मीटर बालक में अरविन्द व बालिका में राधा ने मारी बाजी, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj News35th Annual Sports Competition Begins in Bargadwa with District Level Events

800 मीटर बालक में अरविन्द व बालिका में राधा ने मारी बाजी

Maharajganj News - बरगदवा में माध्यमिक विद्यालयों की 35वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने किया। विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने मेडल जीते।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 15 Oct 2024 01:03 AM
share Share
Follow Us on
800 मीटर बालक में अरविन्द व बालिका में राधा ने मारी बाजी

बरगदवा, हिन्दुस्तान संवाद। माध्यमिक विद्यालयों की 35वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन बरगदवा स्थित मुंदर प्रसाद इंटर कालेज में शुरू हुआ। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने शुभारंभ किया। शिक्षक विधायक व डीआईओएस आदि ने मार्च पास्ट की सलामी ली। खेल का शुरुआत सीनियर बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ से हुआ, जिसमें निचलौल तहसील के अरविंद को प्रथम, फरेन्दा तहसील के विशाल को द्वितीय व सदर के सुशील को तृतीय स्थान मिला।

जूनियर बालिका वर्ग में 600 मीटर दौड़ में निरमा साहनी, अनुराधा, खुशी, 600 मीटर जूनियर बालक वर्ग में संदीप यादव, सुभाष, अभिषेक राय, 800 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में राधा, मनीषा तथा बालक वर्ग में रवि, किशन व प्रदीप कुशवाहा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। विजेता खिलाड़ियों को विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया।

शिक्षक विधायक त्रिपाठी ने कहा कि खेल के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंडल व प्रदेश स्तर के खेल में जाने के लिए मौका मिलता है। खेल से जहां खिलाड़ियों को विश्व स्तर पर ख्याति मिल रही वहीं ग्रामीणों क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए यह सुनहरा अवसर है। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभात पांडेय, जिला मंत्री अरुण कुमार पांडेय, अशोक राय, श्रीराम सिंह, विजय प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य रामगोपाल पांडेय, गिरिजा शंकर अग्रवाल, ओडी खान, लाल सिंह, हरेंद्र यादव, हृदयनाथ यादव, अवध बिहारी चौधरी, विध्याचल मिश्र, ओमकारनाथ पांडेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।