CDO Anuraj Jain Reviews MGNREGA Works Issues Warnings to BDOs in Maharajganj खराब प्रगति पर पांच बीडीओ को चेतावनी, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCDO Anuraj Jain Reviews MGNREGA Works Issues Warnings to BDOs in Maharajganj

खराब प्रगति पर पांच बीडीओ को चेतावनी

Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। सीडीओ अनुराज जैन ने गुरूवार को विकास भवन सभागार में मनरेगा

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 18 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
खराब प्रगति पर पांच बीडीओ को चेतावनी

महराजगंज, निज संवाददाता। सीडीओ अनुराज जैन ने गुरूवार को विकास भवन सभागार में मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक की। इसमें सभी कार्य मानक व गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूरा कराने का निर्देश दिया।

सीडीओ ने लक्ष्मीपुर, मिठौरा, फरेंदा, धानी व सिसवा ब्लाक की खराब प्रगति पर नाराजगी जताते हुए बीडीओ को चेतावनी दी। उन्होंने सभी बीडीओ को श्रम व सामग्री का 60:40 का अनुपात बनाए रखने का कड़ा निर्देश दिया। मानसून को देखते हुए दो माह में मनरेगा के अवशेष कार्य को पूरा कराने का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने मनरेगा कार्य में फोटो से फोटो लिए जाने पर रोजगार सेवकों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि यदि मनरेगा कार्य में फोटो से फोटो लिया गया और शिकायत की पुष्टि हुई तो रोजगार सेवक, एपीओ व बीडीओ पर कार्रवाई की जाएगी।

सीडीओ ने कहा कि मनरेगा श्रमिक पंजीकरण में जन सेवा केंद्रों द्वारा 20 रूपये की जगह 200 रूपये लिए जाने की शिकायत पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ इसपर अंकुश लगाएं। सभी बीडीओ कम से कम 20 गांवों का निरीक्षण करें। उन्होंने अमृत सरोवर फेज दो का समीक्षा करने का निर्देश दिया। अवशेष ग्राम पंचायतों में खेल का मैदान, मनरेगा पार्क, स्टेडियम का निर्माण कराने का निर्देश दिया। गर्मी को देखते हुए पशुओं को लू से बचाने केलिए गो आश्रय स्थलों पर पर्याप्त शुद्ध पानी व छाया का प्रबंध करने का निर्देश दिया। बैठक में डीसी मनरेगा करूणाकर अदीब समेत सभी बीडीओ, एपीओ मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।