सदर की टीम ने जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मारी बाजी
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज नगर के गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज के स्व.
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज नगर के गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज के स्व. शिब्बन लाल सक्सेना सभागार में डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से जिला स्तरीय प्रतियोगिता हुई। इस 12वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सदर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण, 10 रजत व 9 कांस्य पदक जीतकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। सिसवा बाजार की टीम ने भी शानदार मुकाबला करते हुए 11 स्वर्ण, 12 रजत और 6 कांस्य पदकों के साथ उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। वहीं निचलौल की टीम तीसरे स्थान पर रही।
मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के सह प्रांत मंत्री सुरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ताइक्वांडो जैसे खेलों में जिले की प्रतिभाएं देखकर गर्व होता है। निश्चित ही यह खिलाड़ी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में क्रीड़ा भारती के प्रांत कोषाध्यक्ष चिन्मयानंद, अध्यक्ष श्याम गुप्ता, ज्ञानेंद्र, दशरथ गुप्ता, घनश्याम सिंह, सर्वेश मिश्रा, जियाउलहक और ऋषि भट्ट ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संरक्षक दिग्विजय सिंह, जिलाध्यक्ष शरदेंदु कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष प्रणव गोपाल श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष डॉ. एमके शर्मा ने भी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।