आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत
Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागापार टोला बरैठवा में शनिवार

महराजगंज, निज संवाददाता। सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागापार टोला बरैठवा में शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में गेहूं की बाली चुन रही 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला चंद्रावती पत्नी स्व. सरदार प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही राजस्व व पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। विधिक कार्रवाई शुरू कर दिए।
बागापार टोला बरैठवा की रहने वाली वयोवृद्ध महिला चंद्रावती कम्बाइन मशीन से गेहूं कटाई के बाद शनिवार को खेत में गिरी बालियों को चुन रही थी। इसी दौरान आसमान में अचानक काले बादल मंडराने लगे। आकाशीय बिजली की गड़गड़हाट होने लगी। थोड़ी देर बाद आकाशीय बिजली नीचे गिरी। उसके सम्पर्क में आने से चंद्रावती की मौके पर ही मौत हो गई।
चंद्रावती के परिवार में बेटा प्रेम के अलावा बहू व नाती हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान विवेक प्रताप सिंह उर्फ निक्कू मौके पर पहुंचे। परिजनों को ढांढस बंधाया। दैवीय आपदा से मौत पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। हल्का लेखपाल व पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। प्रकरण में जरूरी विधिक कार्रवाई को पूरी कराया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार रॉय ने बताया कि शव को पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
एसडीएम सदर रमेश कुमार ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र के बागापार टोला बरैठवा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला चंद्रावती पत्नी सरदार प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया गया। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतका के आश्रित परिवार को किसान दुर्घटना बीमा समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। हल्का लेखपाल से रिपोर्ट मांगी गई है।
मौत के बाद खेत में पड़ा था शव:
चंद्रावती का घर बागापार टोला बरैठवा में सबसे बाहर है। घर के बाद से ही सीवान शुरू है। परिजनों के मुताबिक शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे के करीब घर से दो सौ मीटर दूर अपने खेत में गई थी। अपराह्न एक बजे करीब आसमान में बिजली कड़कने लगी। उसके चपेट में आने से मौत हो गई। परिजन इस घटना से बेखबर रहे। शाम चार बजे गांव का ही एक किसान खेत की तरफ गया। वहां खेत में चंद्रावती को मरा-पड़ा देख परिजनों को सूचना दी। परिजन बदहवास होकर मौके पर पहुंचे। शव से लिपट कर रोने लगे। खेत से शव को घर लाए। चंद्रावती परिवार की मुखिया थी। खेती-किसानी के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से करीब दो लाख ली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।