Farmers Registration Essential for Ration Under National Food Security Act फार्मर रजिस्ट्री कराने पर ही मिलेगा राशन, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFarmers Registration Essential for Ration Under National Food Security Act

फार्मर रजिस्ट्री कराने पर ही मिलेगा राशन

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाला राशन

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 9 April 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on
फार्मर रजिस्ट्री कराने पर ही मिलेगा राशन

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाला राशन उन्हीं परिवार को मिलेगा जिनका फार्मर रजिस्ट्री हुआ होगा। फार्मर रजिस्ट्री कराने के बाद उसकी पर्ची दिखाने पर ही कोटेदार राशन देंगे। मंगलावार को जिला प्रशासन ने इसको लेकर कड़ा फैसला लिया। फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने पर अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है।

जनपद में पांच लाख 29 हजार 336 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री होना है। जिसमें दो लाख 49 हजार किसानों का फार्मर रजिस्ट्री हुआ है। जो कुल किसानों का 47.5 प्रतिशत है। लेकिन धीमी गति से फार्मर रजिस्ट्री कराने से किसानों को अब योजना से हाथ धोना पड़ सकता है। जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब उन्हीं किसानों का राशन मिलेगा जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री कराई होगी। फार्मर रजिस्ट्री कराने के बाद उसकी रसीद कोटेदार को दिखाना होगा। वहीं छूटे हुए किसानों का फार्मर रजिस्ट्री के लिए जिला प्रशासन ने 30 अप्रैल तक अभियान भी चलाने का निर्णय लिया है। मई से उन कार्डधारकों को राशन नहीं मिलेगा, जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई होगी।

जिन किसानों ने अब तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराया है, वह जल्द करा लें। 30 अप्रैल तक अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री कराया जाएगा। इसके बाद मई से उन किसानों को राशन नहीं मिल पाएगा, जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री नहीं करायी होगी।

वीरेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।