इस माह भी छह बेटियों के विवाह में मदद करेगा एफआरसीटी
Maharajganj News - फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम (एफआरसीटी) ने पिछले महीने 12 बेटियों के विवाह के लिए 7 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। अब मई में, छह बेटियों की शादी के लिए लाखों की मदद की जाएगी। एफआरसीटी के सदस्यों ने...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम (एफआरसीटी) ने बीते माह में 12 बेटियों के विवाह में सात लाख की आर्थिक मदद कराई। अब मई माह में भी छह बेटियों की शादी में लाखों की आर्थिक मदद की जाएगी। इसके लिए एफआरसीटी के पदाधिकारियों ने बिटिया के घर जाकर भौतिक सत्यापन किया। प्रदेश कोषाध्यक्ष आरएन मिश्रा,प्रदेश सचिव मो. अयूब अंसारी, प्रदेश प्रवक्ता प्रणव द्विवेदी, प्रदेश कोर टीम के लवकुश वर्मा, जिलाध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी, महामंत्री सुनील वर्मा, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार,आईटी सेल देवानंद,संगठन मंत्री मो. आजाद,परतावल अध्यक्ष मोहम्मद सलाउद्दीन,रामाश्रय चौरसिया, राजकुमार, नौसागद व रामसगन गौड़ की टीम ने लाभार्थी बिटिया के घर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया।
इसमें परतावल ब्लाक के नंदना निवासी राममिलन, पनियरा के बहरामपुर मंसूरगंज निवासी सुग्रीव व योगमाया, मिठौरा के जमुई पंडित निवासी अंगद और नौतनवा के मुजहना निवासी कृष्ण मोहन वर्मा की बेटी के विवाह में आर्थिक मदद के लिए सत्यापन किया गया। इसमें आधार कार्ड, पंजीकरण, सहयोग की प्रगति, बैंक खाता आदि डिटेल चेक किया गया। प्रदेश संस्थापक महेन्द्र वर्मा, सह संस्थापक चंद्रशेखर सिंह व चरन सिंह कवर ने बताया कि अब बेटियां किसी के लिए बोझ नहीं हैं। एफआरसीटी के बेटी विवाह सगुन योजना में पांच लाख की मदद किए जाने का लक्ष्य है। बीते माह 12 बेटियों की शादी में सात लाख रूपये की मदद हो चुकी है। मई में छह बेटियों की विवाह में लाखों रूपये की मदद किया जाएगा। प्रदेश सचिव मो. अयुब अंसारी व कोषाध्यक्ष आरएन मिश्रा ने बताया कि किसी सदस्य के निधन पर 50 लाख रूपये के मदद का लक्ष्य है। जिलाध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि इसमें 18 वर्ष से 55 आयु वर्ष के लोग ऑनलाइन पंजीकरण कर सदस्य बन सकते हैं। सदस्य बनने के बाद नियमों को अमल में लाने पर लाभ मिल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।