13 कस्तूरबा और तीन राजकीय विद्यालयों में हाईटेक शौचालय के साथ पेयजल आपूर्ति का लोकार्पण
Maharajganj News - केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज जिले के 13 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों और 3 राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में आधुनिक शौचालय और पेयजल आपूर्ति का लोकार्पण किया। यह परियोजना स्वच्छ...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में स्थित 13 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं 3 राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित शौचालय तथा पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का लोकार्पण केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने जीजीआईसी परिसर में किया। यह निर्माण कार्य केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड नई दिल्ली व सीमा शुल्क बोर्ड की पहल पर हुआ है। इसी क्रम में मंत्री ने जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय धनेवा धनेई में आयोजित समारोह में सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को अधिकार पत्र सौंपे। केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि नव-निर्मित शौचालय एवं पेयजल सुविधाएं केवल स्वच्छता को बढ़ावा नहीं देतीं, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती हैं। उन्होंने बताया कि यह योजना 2 अगस्त 2022 को प्रारंभ हुई थी और आज इसका सफल लोकार्पण हो गया है। विशेष उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांग छात्राओं के लिए विशेष शौचालयों का निर्माण भी किया गया है, जिससे यह पहल समावेशी विकास का प्रतीक बनती है। यह परियोजना न केवल स्वच्छता मिशन को धरातल पर उतारने की दिशा में सराहनीय प्रयास है, बल्कि यह शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं के लिए एक प्रेरणादायक पहल भी है जो उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि यह परियोजना बालिकाओं को सुरक्षित, स्वच्छ और सुलभ सुविधाएं प्रदान कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की गारंटी बनेगी। इससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और एक सशक्त भविष्य की नींव रखी जा सकेगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, सीबीईसी के सदस्य सुरजीत भुजबल, चीफ कमिश्नर प्रदीप कुमार कटियार, आयुक्त विनिश चौधरी,ओमप्रकाश पटेल, प्रमोद तिवारी, अमरनाथ पटेल, संजीव शुक्ला, सानंदन पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।