रामचंद्रही गांव के पास तेंदुए को देखकर ग्रामीणों में दहशत
Maharajganj News - निचलौल के मिश्रौलिया गांव के पास तेंदुआ देखा गया। तेंदुआ रामचंद्रही गांव के पास अमित त्रिपाठी के बाग से होता हुआ गन्ने के खेत की तरफ चला गया, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को...

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल रेंज के मिश्रौलिया गांव के पास कुछ दिन पहले देखा गया तेंदुआ मंगलवार की रात में रामचंद्रही गांव के पास दिखा। तेंदुए को जंगल से निकलकर अमित त्रिपाठी के बाग से होकर सड़क पार कर पूरब तरफ देखे जाने से ग्रामीण भयभीत हैं।
कुछ दिन पहले मिश्रौलिया गांव के पास एक तेंदुए को ग्रामीणों ने देखा था। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची थी, लेकिन तेंदुआ दूसरी तरफ निकल गया और गन्ना के खेत में छिप गया। मंगलवार की रात में बाइक से कुछ लोग करमहिया गांव से रामचंद्रही की तरफ जा रहे थे।
इसी बीच तेंदुआ बाग की तरफ से आया और गांव के करीब से होकर पूरब गन्ने के खेत की तरफ चला गया। इसको देखकर इन गांवों के लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। रेंजर सुनील राव ने बताया कि जंगली जानवरों से बचाव के लिए जंगल से सटे गांवों के लोगों को जागरूक किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।