Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSpeeding Bolero Crashes into Sugarcane Machine in Maharajganj Minor Injuries Reported
तेज रफ्तार बोलेरो ठेले में टक्कर मारते हुए घर में घुसी
Maharajganj News - महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में कप्तानगंज की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी गन्ना पेरने वाली मशीन के ठेले में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बोलेरो एक मकान में जा घुसी, जिसमें...
Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 23 April 2025 09:06 AM

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर कप्तानगंज की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़ी गन्ना पेरने वाली मशीन के ठेले में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसी, जहां काम कर रहे मजदूर सुनील को हल्की चोटे आई हैं। हादसे में गन्ना पेरने वाली मशीन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि किसी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। दोनों पक्षों ने आपस में सुलह-समझौता कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।