एसएसबी का 21 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
Maharajganj News - बरगदवा, हिन्दुस्तान संवाद।एसएसबी के 22वी वाहिनी के नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत महिलाओं के लिए 21 दिवसीय सिलाई-प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बरगद

बरगदवा, हिन्दुस्तान संवाद। एसएसबी के 22वी वाहिनी के नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत महिलाओं के लिए 21 दिवसीय सिलाई-प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बरगदवा सचिवालय पर किया गया। इसमें क्षेत्र के बरगदवा, पिपरा, देवघट्टी, मंगलापुर सहित कई गांवों की 35 महिलाओं को शामिल किया गया है।
बरगदवा के सचिवालय भवन पर 22वी वाहिनी के कमांडेंट नरेश कुमार जांगिड़ ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बताया बअ कार्यक्रम का उद्देश्य नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र के अति पिछड़े गांव में महिलाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के लिए आत्मनिर्भर बनाना है । उन्होंने बताया कि 14 फरवरी तक प्रशिक्षण चलेगा। कार्यक्रम के दौरान मयंक कुमार गुप्ता असिस्टेड कमान्डेंट, एसआई जीडी. सील्ली, एएसआई जी डी के टी लिप्का, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनौव्वर अली, बृजेश यादव, मोहन गिरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।