आतंकियों का नहीं होता कोई जाति-धर्म : स्वामी कैलाशानंद
Maharajganj News - स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज नेपाल के 10 दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने भैरहवा में विभिन्न धार्मिक आयोजनों में भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ बयान दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और...
सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर व पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज अपने 10 दिवसीय दौरे पर नेपाल में हैं। इस दौरान वह नेपाल के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न धार्मिक आयोजनों में शामिल हो रहे हैं। स्वामी कैलाशानंद गिरी शनिवार को भारत-नेपाल के सरहदी इलाके नेपाल के भैरहवा पहुंचे। विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों एवं उनके अनुयायियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। भैरहवा पहुंचने पर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों का कोई जाति और धर्म नहीं होती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे।
पोखरा, मुक्तिनाथ दामोदरकुण्ड की यात्रा के बाद वे भैरहवां पहुंचे। रथ पर सवार होकर भैरहवा की यात्रा किए। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व गृह मंत्री बाल कृष्ण खांड और पूर्व सांसद प्रमोद यादव ने किया। उनका लुंबिनी, ललितपुर व काठमांडू का भी दौरा है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि नेपाल भारत के संबंध सनातनी हैं। नेपाल में बहुत से मठ मंदिर आध्यात्मिक ऊर्जा से भरे हैं। भारतीय पर्यटकों को इन स्थानों पर जरूर आना चाहिए। कहा कि संत समाज दोनों देशों में सनातन को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहे हैं। इस दौरान नेपाल के पूर्व गृह मंत्री बाल कृष्ण खांड, सांसद मंजू खांड, पूर्व सांसद प्रमोद यादव, अर्थ मंत्री लुंबिनी प्रदेश धनेन्दर कार्की, जिलाधिकारी बसुदेव धीमरे, नरेश कैसी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।