Traffic Police Launches Operation Car-O-Bar to Curb Drunk Driving in Maharajganj शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 60 वाहन चालकों पर ठोका 95 हजार का जुर्माना, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTraffic Police Launches Operation Car-O-Bar to Curb Drunk Driving in Maharajganj

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 60 वाहन चालकों पर ठोका 95 हजार का जुर्माना

Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 11 April 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 60 वाहन चालकों पर ठोका 95 हजार का जुर्माना

महराजगंज, निज संवाददाता। सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर गुरुवार को नगर क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऑपरेशन कार-ओ-बार अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

यातायात पुलिस की टीम ने शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों और तिराहों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ब्रेथ एनालाइजर की मदद से कुल 60 वाहन चालकों की जांच की गई, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने की पुष्टि हुई। सभी दोषी चालकों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उनका चालान काटा गया और कुल 95 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

वाहन चालकों ने ट्रैफिक नियम की दी गई जानकारी:

यातायात प्रभारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर वाहन में बैठकर शराब पीना और फिर गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यातायात पुलिस प्रभारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इस तरह के अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे, ताकि शहर में सुरक्षित और जिम्मेदार यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।