Violence Erupts Over Dispute Between Farmers and Combine Operator in Kushinagar कंबाइन से खेत कटवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsViolence Erupts Over Dispute Between Farmers and Combine Operator in Kushinagar

कंबाइन से खेत कटवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

Maharajganj News - कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में पचदेऊरी गांव के लोगों और कंबाइन संचालक के बीच खेत कटवाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद मारपीट हुई और कंबाइन संचालक के समर्थक 40-50 लोगों के साथ एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 7 April 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
कंबाइन से खेत कटवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पचदेऊरी गांव के बाहर कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र की सीमा पर कंबाइन मशीन से खेत कटवाने को लेकर पचदेऊरी गांव के लोगों और कंबाइन संचालक के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।

लोगों का कहना है कि मारपीट के बाद पचदेऊरी गांव के लोग अपने घर चले गए। कुछ ही देर बाद कंबाइन संचालक के साथ 40-50 की संख्या में लोग आए और दोनों जिलों के सीमा पर स्थित एक परिवार पर धावा बोल दिया। घर के लोगों को मारपीट कर चले गए। पीड़ित परिवार ने डायल 112 पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। पचदेऊरी निवासी आदित्य पटेल ने बताया कि वह गांव से लगभग 500 मीटर दूर सिवान में मकान बनाकर परिवार के साथ रहता है। घर में उनके अलावा पिता रमेश पटेल, माता बेबी देवी व उन्हीं के मकान में किराए पर मुर्गी फार्म का संचालन करने वाले बृजेश वर्मा व अनूप शर्मा निवासी चौक महराजगंज रहते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को विवाद हुआ तो हम सभी लोग घर के अंदर थे। अचानक 40-50 की संख्या में लोग आए ललकारते हुए घर में घुसने का प्रयास करने लगे। मारपीट के बाद धमकी देते हुए चले गए। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना कुशीनगर जिले की है। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।