Viral Audio Threatens Jail Over News Suppression in Maharajganj पैसा नहीं है तो जाओगे जेल, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsViral Audio Threatens Jail Over News Suppression in Maharajganj

पैसा नहीं है तो जाओगे जेल, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Maharajganj News - -सोशल मीडिया पर खबर रोकने के बदले पैसा मांगने का ऑडियो हो रहा वायरलकी धमकी देने का ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में खुद को पत्रकार व एक संगठन का पू

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 7 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
पैसा नहीं है तो जाओगे जेल, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

महराजगंज, हिटी। सोशल मीडिया पर खबर रोकने के बदले पैसा नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी देने का ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में खुद को पत्रकार व एक संगठन का पूर्व पदाधिकारी बताने वाला शख्स यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि खबर प्रकाशित हो गई तो जेल जाओगे। ऐसे में गूगल पे नंबर दे रहा हूं। पैसा भेज दो। खबर नहीं जाएगी। इस मामले में लिखित शिकायत मिलने पर कोठीभार पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

कोठीभार थानाक्षेत्र के बड़हरा चरगहा गांव की रहने वाली पीड़िताने पुलिस को तहरीर देकर बताई कि पड़ोसी से पुरानी रंजिश है। उसी विवाद को लेकर बीते दो मई को उसके पति के मोबाइल नंबर पर फोन कर आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। जेल जाने की बात कही। पीड़िता का आरोप है कि आरोपितों का गिरोह मिल कर टार्चर कर रहा है। इस मामले में कोठीभार थाना के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित विमलेश पांडेय, एके श्रीवास्तव उर्फ अजय श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। विवेचना के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।